Tuesday, March 14, 2023

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

By:   Last Updated: in: ,

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? : दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड हमारे जिंदगी का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है । देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड आवश्यक होती है बच्चा से लेकर बड़ा आदमी के पास आधार कार्ड होता है । 


लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर आधार कार्ड बनाए हुए बहुत दिन हो चुका है और आपका आधार कार्ड अभी तक आपके पाते पर नहीं आया है तो ऐसे में आप आपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है । 

आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत इजी है बस आपको मेरे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना हैं । तो आइए जानते है aadhar card download Kaise kare इसकी प्रक्रिया के बारे में । 

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास क्या - क्या होना जरूरी हैं ? 

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास 2 चीजों की होना जरूरी हैं। पहला आधार कार्ड नंबर जो 12 अंकों की होती है अगर आपने नया आधार कार्ड बनाया है और आपके पास एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी है तब भी आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है । 

दूसरा आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है । आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर जुड़ा है वो मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। तभी आप आपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड download कर पाएंगे । 

अगर आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं । 

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

आधार कार्ड आप दो तरीके से download कर सकते है पहला aadhar card official website ( uidai.gov.in ) से और दूसरा Maadhar card app की मदद से अगर आप आसान तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप पहल मैथड को अपनाएं ।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2023 

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट ( uidai.gov.in ) पर जाना होगा । 
  • Select your Preferred Language to Enter the Website : अपना भाषा चयन करे। 
    Aadhar card download

  • Download Aadhar पर क्लिक करें । 
    Aadhar card download

  • अब यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिए जाएगा पहला आधार कार्ड डाउनलोड , दूसरा Order Aadhaar PVC Card , Check Aadhaar PVC Card Order Status इत्यादि. आपको सबसे ऊपर वाला ऑप्शन पर क्लिक करना हैं Aadhar download पर। 
    Aadhar card download

  • अपना आधार कार्ड आप 3 तरीके से कर सकते है पहला Aadhaar Number और दूसरा Enrollment ID से और तीसरा Virtual ID इनमें से आपके पास जो भी है उसे select करे। मेरे कैश में आधार कार्ड है तो में आधार कार्ड ही रहने दूंगा । Enter Aadhar number में अपना आधार नंबर टाइप करें । Enter Captcha उसके ऊपर जो लिखा है उसे टाइप करे और send OTP पर क्लिक कीजिए। 
    Aadhar card download

  • अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा उसे डायल कर Verify & Download पर क्लिक कीजिए। 
    Aadhar card download

  • अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Congratulations लिखा आ जाएगा तो आप समझ जाइए आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चुका हैं। 
    Aadhar card download

  • अब अपना डाउनलोड आधार कार्ड देखने के लिए मोबाइल notification सेक्शन में जाए और उस पर क्लिक करें। 
    Aadhar card download

  • आधार कार्ड download किया हुआ फाइल जैसे ही आप ओपन करते है आपसे एक password enter करने को बोला जाएगा ।
    Aadhar card download

  • Password आपका आधार कार्ड में जो नाम लिखा पहला 4 शब्द और date of birth की आखिरी 4 अंक एंटर करना है । मान लीजिए आपका नाम PRADIP हैं और डेट ऑफ बर्थ 01/01/1990 हैं तो आपका पासवर्ड ( PRAD1990 ) होगा । 

Maadhar ऐप से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? 

M aadhar card App से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपने मोबाइल में maadhar कार्ड App को डाउनलोड करना होगा । 

  1. सबसे पहले Play Store से MAadhar card App को download कर लीजिए । 
  2. अब अपना language चयन करें। 
  3. आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक टाइप करे और next पर क्लिक करें। 
  4. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उसे आप डाल कर submit करे। 
  5. अब आपके सामने aadhar download का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए। 
  6. अब यहां पर दो ऑप्शन मिलेगा पहला Regular aadhar और दूसरा masked aadhar आपको पहला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. अब आप aadhar number पर क्लिक कीजिए। 
  8. अब अपना आधार नंबर और Captcha code डायल कर Request OTP पर क्लिक करें। 
  9. अब आपके मोबाइल पर एक और ओटीपी सेंड किया जाएगा उसे डायल कर download aadhar पर क्लिक कीजिए। 
  10. डाउनलोड किया आधार कार्ड ओपन करते वक्त आपके एक पासवर्ड पूछा जायेगा । Password में आपको क्या डालना है वो हम पहले ऊपर में बता चुका हूं । 

Aadhar Card Download करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आधार कार्ड डाउनलोड करने का आधिकारिक वेबसाइट ( uidai.gov.in ) हैं

www.uidai.gov.in download aadhar card

आधार कार्ड के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ।

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आधार नंबर आपको नहीं पता है और अपना आधार कार्ड download करना चाहते है । तो इसके लिए आपको नजदीकि आधार सेवा केंद्र जाना हैं और कहना है मेरा आधार कार्ड खो गया है नंबर याद नहीं है । उसके बाद आपके फिंगर प्रिंट की मदद से आपका आधार कार्ड निकाल कर दे दिया जाएगा। 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन की मदद से अपना आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते है । इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना हैं। 

आधार कार्ड में कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें 

अगर आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । ( आधार कार्ड में कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है

दोस्तों इस तरह से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? ये जानकारी आपको कैसा लगा हमे comment box में जरूर बताएं । और हां अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । 

No comments:
Write comment