Thursday, February 17, 2022

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale

By:   Last Updated: in: ,

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale : दोस्तों अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आधार कार्ड खो गया है ओर आपको आधार कार्ड नंबर पता नहीं है लेकिन आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वो आपको पता है । तो आप बहुत आसानी से अपना आधार कार्ड डाऊनलोड कर पाएंगे । 


अक्सर ऐसा होता है हम अपना आधार कार्ड नंबर भूल जाते है या फिर कहीं खो जाता है तो इस स्थिति में अपना मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं आज में आपको Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाला हूँ । 

आज में जो ट्रिक बताने वाला हूँ पहला मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर चेक करना , उसके बाद आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले ? क्योंकि आप सिर्फ मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को डाऊनलोड नहीं कर सकते हैं । तो चलिए सबसे पहले मोबाइल नंबर से आधार  नंबर पता करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं । 

पहले Mobile Number से Aadhar Card नंबर कैसे पता करे

सबसे पहले Apna Aadhar Card Number Kaise Pata kare? इसके बारे में जानते है क्योंकि बिना आधार कार्ड के आप अपना आधार कार्ड डाऊनलोड नही कर पायेंगे । 

(Note ) इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लिंक होना जरूरी हैं तभी आप आधार नंबर निकाल पाएंगे . तो आइए जानते हैं कैसे mobile number se aadhar card number  निकालेंगे । इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

Mobile Number से आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले?

Step : 1 सबसे chrome browser में जाएं और सर्च के ऑप्शन पर Retrieve Lost UID/EID सर्च करें और पहला लिंक पर क्लिक करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।              myaadhaar.uidai.gov.in

Step : 2 Enter Name की जहां आपके आधार कार्ड में जो नाम था full name डालेंगे , enter mobile number की जगह वही मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपके आधर कार्ड में जुड़ा है , enter email address में आपको कुछ नही डालना है , लास्ट में entre Captcha में आप वही लिखे जो ऊपर में लिखा है for example :- KKVtmb आपके में दूसरा आएगा उसी को डालेंगे ओर send OTP पर क्लिक करेंगे । 


Step : 3 अब आपके नंबर पर एक otp आएगा जो आपको यहां डालना है उसके बाद submit पर क्लिक करेंगे । 


Step: 4 अब आपके screen पर your aadhar number Xxxxxxxx ओर लास्ट में आपके आधार कार्ड का आखिरी 4 डिजिट नंबर सो होंगे ।


Step : 5 आपके पूरा आधार कार्ड का नंबर आपके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिया जाएगा जो कुछ इस प्रकार का message आएगा जिसमे आपके आधार का नंबर होगा । 


Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करें?

अब हमारे आधार कार्ड नंबर मिल गया अब जानते है आधार कार्ड से आधार कार्ड कैसे निकाले ? इस स्टेप को आपको ध्यान से देखना है क्योंकि अगर यहाँ पर आपने मिस्टेक किया तो आप अपना आधार कार्ड डाऊनलोड नहीं कर पायंगे । 

Step : 1 सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in के वेबसाइट पर आ जाना है और फिर Download Aadhaar पर क्लिक करेंगे । 


Step : 2 enter aadhar number की जगह पे अपना आधार नंबर डालना है जो आपके मोबाइल नंबर पर आया था । उसके बाद Captcha कोड डायल कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे । 


Step : 3 अब आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जो आपको डायल कर next करना है । 

Step : 4 अब आपके सामने Verify And download का ऑप्शन आएगा आपको उसी पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाऊनलोड करना है । 


Step : 4 जब आपका आधार कार्ड डाऊनलोड हो जाएगा और जब आप उसे ओपन करना चाहेंगे तो आपसे एक password मंगा जाएगा password में आपको अपना 4 digit number ओर date of birth का 4 डिजिट डालना है । for example : यदि आपका नाम pradeep verma ओर date of birth 01/01/1998 है तो आपका पासवर्ड ( PRAD1998 ) होगा और एक बात यहाँ पर ध्यान रखनी है सब बड़े अक्षर में लिखना है । 

यदि आपको आधार कार्ड नंबर पता है और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और आप अपना आधार कार्ड डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को देखे । बिना मोबाइल के आधार कार्ड डाऊनलोड कैसे करें । 

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना आधार कार्ड आसानी से डाऊनलोड कर सकते है उम्मीद करता हूँ Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale के बारे में आप सब समझ गए होंगे यदि फिर भी कही दिक्कत आती है तो आप हमें comment में बता सकते है । 

No comments:
Write comment