Thursday, October 19, 2023

naya aadhar card kaise banega | नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा ( new aadhar card apply )

By:   Last Updated: in: ,

naya aadhar card kaise banega : मित्रों अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनाया है और जानना चाहते है । की नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा तो आप इस पोस्ट में बने रहे आज में आपको new aadhar card apply करने का पूरा process बताने वाला हूं । 

New aadhar card kaise banaye

आधार कार्ड आज के समय में कितना महत्वपूर्ण ये बात हम सभी लोग जानते है आधार कार्ड के बिना कोई भी काम हम नहीं कर सकते है । चाहे बैंक में खाता खोलना हो , या फिर सरकारी योजना का लाभ लेना हो , तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक हैं । तो आइए दोस्तों जानते है नया आधार कार्ड कैसे बनाए ? इसके बारे में पूरी जानकारी। 

पहले : जब किसी को नया आधार कार्ड बनाना होता था तो आधार सेवा केंद्र जाना होता था । और लाइन में लगना पड़ता था तब जाकर आपका आधार कार्ड बन पता थे । 

अब: नया आधार कार्ड बनाने के लिए या पुराना आधार कार्ड अपडेट कराने के अब आपको आधार सेवा केंद्र जाना नहीं पड़ेगा अब आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है । 

New Aadhar Card Kaise Banaye Mobile Se 2023

नया आधार कार्ड यदि आप मोबाइल से बनाना चाहते है तो आप बना सकते है लेकिन आपको एक बार आधार सेवा केंद्र जाना ही होगा । अगर ये सोच रहे है की हम बिना आधार सेवा केंद्र जाए अपना आधार कार्ड ऑनलाइन बना सकते है तो गलत है आधा काम आप मोबाइल से ही कर सकते है लेकिन बायोमेट्रिक , फिंगरप्रिंट , आइस scanning करने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा । 

naya aadhar card kaise banega

नया आधार कार्ड बनाने के लिए आपको एक Enrolment Book करना होता है उसके बाद नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता हैं उसके बाद 7 से 14 दिन के अंदर में आपका नया आधार कार्ड बन कर तैयार हो जाता है । आज में आपको New Aadhar Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 में इसके बारे में पूरी विस्तार से बताने जा रहा हूं । 

आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

नया आधार कार्ड बनाने के लिए आपके पास 4 चीज होना चाहिए। 

  • पैन कार्ड , या वोटर आईडी कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • Address proof 

अगर आपके पास ये तीन चीजे है तो आप बहुत ही आसानी से नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं ।

new aadhar card apply 2023

New आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है । 

स्टेप : 1 सबसे पहले aadhar के official website ( Www.uidai.gov.in ) पर जाना होगा ।

स्टेप: 2 अब आपको Book an Appointment पर क्लिक कीजिए । 


स्टेप: 3 Select City/Location आप जिस भी शहर है चयन करें । यदि आपका City का नाम नहीं मिल रहा है तो आपने लोकल सिटी का नाम चयन कर सकते है । उसके बाद proceed to book appointment पर क्लिक करें । 


स्टेप: 4 Book Online Appointment at Aadhaar Seva Kendra अब आपके समाने कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। आप New Aadhaar पर क्लिक कीजिए उसके बाद mobile number, Captcha Code जो निचे लिखा है डायल कर generate OTP पर क्लिक कीजिए। 


स्टेप : 5 आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा OTP डायल कर verify OTP पर क्लिक कीजिए। 


स्टेप: 6 अब यहां आपको कुछ details देना होता हैं । 


  •  Resident Type : में Resident चयन करें। 
  • Appointment Type : में कुछ नहीं करना है । 
  • Application Verification Type : document ही रहने दे । 
  • State : में अपना राज्य का नाम चयन करें ।
  • City : नाम चयन करें । 
  • Aadhaar Seva Kendra : आपके एरिया में जितने भी आधार सेवा केंद्र होगा उसका लिस्ट मिलेगा यहां पर ध्यान देना वाली बात यह है की सबसे नजदीक जो भी आधार सेवा केंद्र है उसे चयन करें। उसके बाद next करे। 

स्टेप : 7 अब आपको अपना Personal Details देना हैं । 


  • Full name: नया आधार में जो नाम रखना चाहते हैं। 
  • Name Proof/नाम प्रमाण : नया आधार बनाने के लिए आपको एक id proof देना होगा आपके पास जो भी proof हैं उसे चयन करें। 
  • Gender/लिंग : लड़का है या लड़की चयन करें। 
  • Date Of Birth/जन्म तिथि : डाले ।
  • Date Of Birth Proof/जन्म तिथि प्रमाण : ये ऑप्शन में आप Birth Certificate , Mark sheet , Indian Passport डाल सकते हैं । 
  • Email/ई-मेल : कोई सा एक email address डाल सकते हैं । 

स्टेप: 8 अब आपको अपना Address Details भरना है । 


  • Pin/पिन : अपने एरिया का पिन कोड डाले । 
  • Village/Town/City/नगर/शहर/गाँव : का नाम 
  • Post Office/डाक घर : का नाम 
  • District/जिला : का नाम 
  • State/Province/राज्य / प्रांत : आपने राज्य का नाम चयन करें। 
  • C/O / सी/ओ : आप इस ऑप्शन को छोड़ सकते हैं । 
  • House/Buldging No : याद है तो दे ये ऑफिशियल है ।
  • Street/Road/Lane/सड़क/मार्ग/गली : ये भी ऑफिशियल हैं । 
  • Address Proof/पते का प्रमाण : में आप Gas Connection Bill , voter ID card दे सकते है। उसके बाद next करे। 

स्टेप : 9 अब आपको एक Time Slot सेट करना होगा आप किस दिन फ्री होंगे आपने हिसाब से दिन एवं तारीख और कितना बजे Aadhaar Seva Kendra जा सकते है उसे सेट करे और फिर next करे।

स्टेप : 10 next करते ही आपने जो - जो details दी थी उसकी लिस्ट आपके सामने शो होगा । आपके द्वारा दी गई जानकारी हो सही है तो आप submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


स्टेप: 11 अब आपके समाने कुछ इस प्रकार दिखाई देगा आपको थोड़ा स्क्रोल करना है उसके बाद Application Form पर क्लिक करना है । 


स्टेप: 12 अब आपको एक Applicant Details और Appointment Details के साथ QR CODE भी दिया जाएगा आप इसे print करके रख लेना है । या फिर आपने मोबाइल में download करके रख लीजिए । डाउनलोड करने के लिए Print Form पर क्लिक करें । 


स्टेप: 13 आपने मोबाइल पर download करने के लिए PDF पर क्लिक करें और फिर save कर लीजिए ।


Appointment Book करने के बाद नया आधार कार्ड कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आधार सेवा केंद्र जाएं जहां का आपने Appointment Book किया था । जिस डेट को साथी जो आपने id proof चयन किया था और साथ में वही मोबाइल नंबर ले कर जाएं । 
  • Applicant Details और Appointment Details या आपने जो pdf download किया था उसे भी ले कर जाना हैं। 
  • अब आपको आधार सेवा केंद्र को बोलना है हमने Online Appointment Book किया हूं नया आधार कार्ड बनाने के लिए ।
  • इतना बोलने के बाद Appointment silp के जरिए आपका नया आधार कार्ड कुछ मिनट में बना देगा । आपको लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है । 

आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता हैं 

नया आधार कार्ड बनने में 7 से 14 दिन लगता है कई कैश में 3 महीने भी लग सकता है ।

नई आधार कार्ड बनाना है कैसे बनेगा? 

नया आधार कार्ड बनाने के लिए आपको नजदीकि आधार सेवा केंद्र जाना होगा । यदि आप ये सोच रहे है online new aadhar card घर बैठे बना सकता हूं क्या तो मेरा जवाब जी नहीं आप सिर्फ़ ऑनलाइन Appointment Book कर सकते हैं । 

आधार कार्ड बनाने का ऐप्स

आप किसी भी ऐप के जरिए आधार कार्ड नहीं बना सकते है आधार कार्ड बनाने के लिए आपको आधर सेवा केंद्र जाना पड़ेगा । 

बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनाएं

अगर आपके पास जन्म प्रमाण नहीं है और आप आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए पैन कार्ड, स्कूल का सर्टिफिकेट , वोटर आईडी कार्ड, होना आवश्यक हैं । 

5 साल से कम उम्र का बच्चा का आधार कार्ड बनाने के लिए माता/ पिता का आधार होना जरूरी हैं । 

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताया की naya aadhar card kaise banega , New Aadhar Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 , new aadhar card apply करने की process आशा करता हूं । यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । और अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

आधार कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करने के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिन में जुड़ जाते है ? 

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 

आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें ?

आधार कार्ड में कितना बार नंबर को बदल सकते है 

No comments:
Write comment