Friday, December 29, 2023

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप | सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप

By:   Last Updated: in: ,

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप | सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप : हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी को हमारे इस ब्लॉग पर। दोस्तों आज हर कोई चाहता है कि हम अपनी फोटो को शानदार बनाएं हम अपने फोटो को रंगीन बनाएं बेहतर से बेहतर बनाएं लोग हमारी फोटो को पसंद करें लाइक करें और दोस्तों के साथ शेयर करे । अपने Facebook पर किसी न किसी का फोटो जरूर देखा होगा जो देखते ही पसंद आ गया होगा और आपके मन ये विचार जरूर आया होगा आखिर में ये बांदा इतना अच्छा फोटो एडिट कैसे किया अगर आप भी यही सोच रहे है तो आज में आपके लिए खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप ले कर आए है जिसकी हेल्प से अपनी फोटो को एडिटिंग करके बहुत ही सुंदर और आकर्षक बना देते हैं।

Adobe

देखो दोस्तों अगर में पहले जमाने की बात करें तो फोटो को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए स्टूडियो जाना पड़ता था और कुछ पैसे देकर फोटो सुंदर बना पाए थे लेकिन अभी के समय में प्ले स्टोर पर ऐसी - ऐसी ऐप आ चुका जिससे आप अपनी मर्जी से फोटो को एडिट करके बेहतरीन बन सकते हैं।  

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप

अगर आप खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है Picsart, Snapseed, Pixellab, Adobe Lightroom, Canva और Photoshop Express Photo Editor व Photo Editor – Polish आदि सबसे बेस्ट है। यह सभी आपको प्ले स्टोर पर आसानी के साथ मिल जाएगा और हां ये सभी ऐप बिल्कुल फ्री है । 

आप इन सभी application का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से आप अपनी फोटो को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। इन सभी एप्लीकेशन को आप गूगल के प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप

  • Picsart
  • Snapseed
  • Pixellab
  • Adobe Lightroom
  • Canva
  • Photoshop Express Photo Editor
  • Photo Editor – Polish
  • Photo Editor Pro – Lumii
  • Lightroom Photo & Video Editor
  • Collage Maker | Photo Editor

वैसे तो और भी फोटो एडिट करने वाला ऐप है लेकिन जो सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप यही 10 है जिसका इस्तेमाल करने अपना फोटो को सुंदर से सुंदर बना सकते हैं बस आपको इन सभी ऐप का यूज करना आना चाहिए। 

Sabse Achcha Photo Banane Wala Apps 2024

देखो दोस्तों अगर अपनी फोटो को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आप Play Store से Picsart App को install कर सकते है । Picsart ऐप की मदद से जैसा मर्जी आपने फोटो सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं । यह लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले एप्स में एक है । 

Picsart

Picsart application में आपको ढेर सारी ऑप्शन जैसे की font , colour, highlight , stroke , spacing , Sticker , Collage , Background , Crop , Cutout , Draw , photos , Text , Filters , Beautify , Effects , Adjust , इत्यादि . अगर कहे तो फोटो एडिट करने के लिए ऑप्शन चाहिए होता है ये सभी फीचर इस ऐप में देखने को मिल जाएगा । 

         Download Picsart app 

Best photo edit karne wala app

Snapseed : एक विश्वसिक ऐप है क्योकि यह गूगल द्वारा बनाया गया है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया गया है। इस ऐप को भी इमेज एडिटिंग के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है तभी तो इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3* की रेटिंग मिली है

Snapseed

अगर आपको तो आपको सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप तो आप एक बार Snapseed ऐप को Try जरुर करना चाहिए क्योंकि Snapseed Photo Edit Karne Wala App में से एक है । अगर में इस ऐप की फीचर्स की बात करे तो आप नीचे देख सकते है । 

   Download Snapseed app 

Snapseed Features

देखो दोस्तों Snapseed में आपको बेसिक फीचर मिलता है जो फोटो को सुंदर बनने में काम आता हैं।  

  1. Save and share your favourite locks 
  2. Perfect any photo fast using tools and filters
  3. Tune any effect with precision 
  4. Pro - level editing tools e.g curves , withe balance and RAW editing
  5. Undo and Re edit your edits 

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप ( Adobe ) 

अगर आप पहले कंप्यूटर या लेपटॉप में Adobe Photoshop यूज किये है तो आपको आपको पता होगा यह सॉफ्टवेयर कितना बेहतर है। Adobe Photoshop को दुनियाभर में फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब यही फोटोशॉप लेपटॉप या कंप्यूटर के अलावा आप अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते है।

Adobe

अगर आप बेस्ट photo edit karne wala apps खोज रहे है तो आपको शायद ही इससे कोई बेहतर ऐप मिलेगा Adobe Photoshop Express प्ले स्टोर पर मौजूद है। आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अभी तक इस ऐप को प्ले स्टोर से 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। 

इसके आलवा इस ऐप को 4.3* की रेटिंग मिली है इस ऐप को इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह के डिजाईनदार फोटो एडिट कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप Noise Remove , Text Add, 60 से ज्यादा युनीक फ़िल्टर का इस्तेमाल करते हुए अपनी फोटो को काफी प्रॉफेश्नल तरीके से एडिट कर सकते है। इस ऐप में हिल्स स्पॉट और रेड आई जैसे फीचर दिया गया इसे यूज करके अपने फोटो को कूल बना सकते है।

           Download Adobe app 

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप ( Canva ) 

देखो दोस्तों फोटो एडिट करने वाला Canva एक बहुत पुरानी ऐप हैं लेकिन समय - समय पर फीचर अपडेट करते रहते हैं जिस जगह से आज के समय में Canva का यूजर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है आपने फोटो एडिटिंग करने के लिए तो आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं ।।

Canva

       Download Canva App 

FAQ 

Q:सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन है ? 

Ans : अगर देखा जाए तो आज के समय में सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला Picsart ,Snapseed , Pixellab App हैं । 

Q: बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप ? 

Ans : देखो दोस्तों बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप मुझे Picsart लगता है लेकिन हर किसी अलग - अलग ऐप पसंद आता है और जितने भी फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स है सब आपने आप बेस्ट है बस आपको उन ऐप का इस्तेमाल करना आना चाहिए। 

Q: बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड ? 

Ans : आपको जितने भी आप के बारे में बताया है वो सभी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा । 

निष्कर्ष 

दोस्तों हमने आपको खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप और सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है इनमें से आपको कौन सा ऐप अच्छा लगा आप हमे comment box में लिख कर जरूर बताएं । 

No comments:
Write comment