Monday, December 18, 2023

notification me photo kaise lagaye नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों अगर आप अपना मोबाइल का नोटिफिकेशन बार प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं या फिर नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं इसके बारे में जनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं । आज में आपको नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं इसके बारे पूरी जानकारी देने वाला हूं । 


दोस्तों आज के जमाने में हर कोई अपना मोबाइल को अच्छा डिजाइन करके रखना चाहता है जैसे नया - नया थीम, wallpaper, ringtone, इत्यादि अपना पसंद का सेट करना चाहता है । इसलिए आज में आपके लिए एक नया तरीका लेकर आए हुए है techfinz app की जिसकी मदद से अपना मोबाइल के नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं ? 

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं

Notification me apna photo set करने के लिए आपको एक app की जरूर होगा जिसका नाम One Shade App हैं ये आपको गुगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा । इस ऐप की मदद से अपना मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में अपना कोई सा फोटो लगा सकते है । तो आइए जानते है One Shade APK क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें । 

One Shade App download 

इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है और इसका इस्तेमाल करना और भी आसान हैं बस आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

स्टेप : 1 सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च करे One Shade App और इसे डाउनलोड कर ले आपने मोबाइल पर ।

स्टेप:2 यह ऐप का इंटरफेस कुछ इस तरह दिखाई देगी जो आप नीचे की साइट देख पा रहे होंगे । 


स्टेप : 3 App download होने के बाद इसे ओपन करें उसके बाद सभी परमिशन को allow करे।


स्टेप : 4अब यहां आपको 3 setting को ON करना हैं 


  1. Dual sim पर क्लिक करें और फिर allow पर क्लिक करें। 
  2. Accessibility पर क्लिक करें उसके बाद instead App पर क्लिक करें और फिर one shade ऑप्शन को ON कर दें । 

  3. Notification पर क्लिक करेंगे और फिर one shade App को access दे 

स्टेप : 5 अब आपको colours पर क्लिक करें । 


स्टेप : 6 फिर custom background image पर टाइप कीजिए और अपना फोटो चयन कीजिए । उसके बाद सेट करें ।


( Note) one shade App को आप सिर्फ एक महीने के लिए फ्री यूज कर सकते है उसके बाद प्रति माह आपको ₹900 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा । 

notification me photo kaise lagaye

Notification में फोटों लगाने का सबसे अच्छा ऑप्शन one shade App हैं क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया हैं । अगर आप आपने फोन के नोटिफिकेशन में अपना फोटो लगाना चाहते है तो ये ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट हैं ।

तो दोस्तों इस तरह से आपने notification me photo लगा सकते है हम आशा करता हूं notification me photo kaise lagaye ये जानकारी आपको कैसी लगी है आप हमे comment box में जरूर बताएं । ताकि में इसी तरह की टिप्स एंड ट्रिक्स आते रहे । 

No comments:
Write comment