Tuesday, October 17, 2023

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2023 ( बिना आधार सेंटर जाए )

By:   Last Updated: in: ,

 Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode : अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर और Email ID यदि लिंक नहीं है या लिंक तो है लेकिन आप उसको update कराना चाहते हैं । तो ये काम अब आप  घर बैठे कर सकते है । 


India post payment Bank ने Home services सुरु कर दी है जिससे आप घर बैठे ही आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी update करा सकते है । 

और अगर आपके में कोई 5 साल से कम का बच्चा है तो आप उसका आधार enrolment भी घर से ही करा सकते है । इसके लिए आपको Request Register करनी होगी जिसका process इस पोस्ट में , में आपको दिखाने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं Aadhar card mobile number Registration online link

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2023

बिना आधार सेंटर जाए घर से ही अपने आधार कार्ड के मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए या update कराने के लिए आपको मेरे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

स्टेप : 1 सबसे पहले आपको इस पेज पर आना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा । 

           Aadhar card me mobile Link 

स्टेप :2 यहां आपको अपना पूरा Address डालना है । जैसे की Name , full address , pin code , Email ID , Mobile , service में आपको IPPB aadhar service select करना है , और लास्ट में mobile / E-mail to aadhar linking / update को select करे  उसके बाद Request OTP पर क्लिक करेंगे ।


स्टेप :3 अब आपके mobile number पर एक OTP सेंड किया जाएगा वो OTP यहां डायल कर confirm service Request पर क्लीक करेगें 

आपकी Request successfully registered हो जायेगी साथी में आपको एक Request number भी मिल जाएगा जिसको आप copy करके रख लीजिए । अपनी Request का status check करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे । 

       Click to Track your Request

इसमें आप अपना Request number या मोबाइल नंबर डाल कर Fetch पर क्लिक करेगें तो आपके समाने इसका status आ जाएगा। 


आधार कार्ड में ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

Request submit करने के बाद India post payment Bank की तरफ से आपके address पर एक व्यक्ति को भेजा जाएगा जो biometric के थ्रू आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID update कर देगा । 

आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी update कराने के लिए आपको कोई भी document नहीं देना पड़ेगा । 

और अगर आप आपने 5 साल से कम के बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए आपके आपने फैमली के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड देना होता है और बच्चे का Barth certificate देना होगा । 

I hope की यह पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करें । 

दोस्तो आप इस तरह से घर बैठे अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है और साथ में अपना बच्चो का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं । 

aadhar card me mobile number kaise jode

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2023

Aadhar card mobile number Registration online link

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन मेंकैसे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए OTP के बिना

Aadhar card change mobile number without OTP



No comments:
Write comment