Saturday, June 17, 2023

IMEI Number Se Sim Number Kaise Pata Kare

By:   Last Updated: in: ,

 मित्रों अगर आप ये जानना चाहते है IMEI Number Se Sim Number Kaise Pata Kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे है । आज में आपको IMEI number से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारियां देने वाला हुं ।


IMEI नंबर से सिम नंबर कैसे पता करें 

अगर आप IMEI number की मदद से किसी भी सिम का नंबर पता करना चाहते है तो में आपके जानकारी के लिए बता दूं । IMEI नंबर के जरिए आप सिम नंबर नहीं निकाल सकते है 

 जब किसी का मोबाइल खोया जाता है या चोरी हो जाता है तो इस स्थिति में IMEI number की जरुरत होती हैं अगर आपको सिम नंबर पता करना है तो ये काम बहुत आसान हैं में आपको कुछ कोड देता हूं जिन्हें मोबाइल में डालने के बाद आपके सिम का नंबर क्या है दिख जाएगा. 

सिम नंबर कैसे पता करें?

निचे दिए कोड की मदद से किसी भी कंपनी का सिम नंबर पता सकते है बस आपको निचे दिए कोड को आपने फोन में टाइप करना है उसके बाद कॉल करना है आपका सिम नंबर क्या है शो हो जाएगा। 

  • जिओ सिम नंबर चेक करने का कोड : [ *1# ]
  • एयरटेल सिम नंबर चेक कोड : [ *121*9# ] 
  • VI number chek code : [ *199# ] 
  • BSNL sim number chek code :[ *222#]

इस तरह से आप किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते है लेकिन आप IMEI Number Se Sim Number पता नहीं कर सकते है । 

निष्कर्ष

हमने आपको इस पोस्ट की मदद IMEI Number Se Sim Number Kaise Pata Kare इसके बारे में सच बताया की IMEI नंबर से आप सिम कार्ड नंबर पता नहीं लगा सकते है । हम उम्मीद करता हुं इस पोस्ट में आपको कुछ सीखने को जरूर मिला होगा । 

No comments:
Write comment