Tuesday, February 28, 2023

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे जानें

By:   Last Updated: in: ,

आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें : दोस्तों आज हम जानेंगे की Aadhar Card se mobile number link hai ya nahi kaise pata kare इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे । 


आज के मौजूदा दौर में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है । क्योंकि आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा रहने से कई सुविधाएँ का लाभ हमे मिलता है जैसे की आधार कार्ड online download करना, ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना, लोन अप्लाई करना, सरकारी द्वारा जारी किया गया सेवाएं का बेनिफिट मिलना , ये सब काम हम आपने आधार कार्ड के जरिए करते हैं । इस लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत आवश्यक है तो आइए जानते हैं आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है? कैसे चेक करे । 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?

आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं पता करने का दो मेथड हैं पहला आधार My Aadhaar App के जरिए और दूसरा uidai.gov.in के वेबसाइट पर जा कर यहां में आपको दोनों तरीके शेयर करने वाला हूं । आपको अच्छा लगे उस process को follow करके आपने आधार कार्ड के साथ कोन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं पता लगा सकते है । 

आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक चेक करने के लिए क्या चाहिए: 

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपके पास ( सिर्फ आधार कार्ड ) होना जरूरी हैं इसके अलावा आपको और कुछ नहीं चाहिए। 

Aadhar Card Me Konsa Mobile Number Hai Kaise Check Kare

Step: 1 सबसे पहले https://uidai.gov.in/en/ के official website पर जाएं। 

Step: 2 verify any aadhar number पर क्लिक करें । 


Step: 3 अब अपना aadhar number और Captcha Code enter करे और उसके बाद Proceed And Verify Aadhaar पर क्लिक करें। 


Step: 4 इतना करने के बाद आपके आधार कार्ड में कोन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है वो आपके सामने दिखा दिया जाएगा। 

ध्यान रहे आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है वो mobile number पूरा नहीं दिखाएगा आखरी का चार अंक सिर्फ़ आपको देखने को मिलेगा जैसा की आप नीचे image में देख सकते है । 


आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं 

आपने आधार में कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है पता करने के लिए आपको M aadhar App को आपने फोन में download करना होगा। 

  • M aadhar download करने के बाद ओपन करें और फिर mobile number enter करे जो आपको लगता है आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है उसके बाद Next करे। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP send किया जाएगा जो आपको डायल कर submit पर क्लिक करें । 
  • Verify An Aadhaar Number पर क्लिक करें ।
  •  aadhar number और Captcha Code enter करे और उसके बाद Proceed And Verify Aadhaar पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है वो आपके mobile के screen पर दिख जायेगा । 

दोस्तों इस प्रकार से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे जानें के बारे में था आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा । इसी के साथ इस पोस्ट का अंत करता हूं तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत। 


No comments:
Write comment