Monday, June 19, 2023

vi number check code 2023

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों , अगर आप vi का सिम कार्ड यूज कर रहे है और आपको अपना सिम का नंबर नहीं पता है और आप जानना चाहते है VI ka number kaise nikale या फिर vi number check code के बारे में तो आप इस पोस्ट देखे जहां आपको बताया गया है Vi SIM number check Code 2022 , Vi Number Check Kaise kare .


दोस्तों अपना सिम कार्ड का नंबर याद रखना बहुत जरूरी होता है लेकिन किसी कारण वश अपना सिम का नंबर भूल जाते है इस स्थिति में जब हमारा सिम recharge plan खत्म हो जाता है और जब हमे recharge करना पड़ता है । तो हमारे सिम का नंबर याद नहीं होता जिसके कारण हम अपना सिम में recharge नहीं कर पाते है । या फिर हमें अपना सिम का नंबर किसी को देना होता है ऐसे में अपना सिम का नंबर याद रखना बहुत जरूरी हो जाता है । तो आइए जानते हैं Vi Number Check Kaise kare 

vi number check code

Vi number check code: *199# हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जायेगा 

  • सबसे पहले जिस VI sim का नंबर निकालना चाहते है उस फोन में डायल करें (*199# )
  • इतना करते ही आपके मोबाइल के screen पर आपके सिम का नंबर दिखाई दे दिया जाएगा। 

Vi Number Check Kaise kare ( Bina code ke ) 

यदि आप code का यूज नहीं करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपने फोन के setting में जाना होगा उसके बाद आपके vi का नंबर दिखाई दे दिया जाएगा । 

  • सबसे पहले phone के setting open करे।
  • अब आप connections पर क्लिक करें। 

  • अब आपको sim card manager पर जाएं । 

  • अब आपके फोन में जो भी सिम लगा है दोनों सिम का नंबर आपके सामने शो हो जायेंगे । 

vi number check code 2022

Vi number check करने का बहुत सारे कोड है जिसकी मदद से आपने सिम का नंबर पता कर सकते है में यहां आपको 6 ऐसे vi number check code के बारे में बताने जा रहे है जो आपके सिम का नंबर निकालने में मदद करेगा । 

  • *199#
  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

दोस्तों हमने यहां आपके साथ शेयर किया की vi number check code के बारे में हमें पता है इस पोस्ट से आपको कुछ ना कुछ हेल्प जरूर मिला होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले। 

ये भी पढ़ें? 

No comments:
Write comment