Monday, September 11, 2023

Ek sim se dusre sim Me Number Copy Kaise Kare

By:   Last Updated: in: ,

 दोस्तों , अगर आप एक सिम से दूसरे सिम में नंबर कॉपी करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं आज में Ek sim se dusre sim Me Number Copy Kaise Kare के बारे में full information देने वाला हूँ । 


Friend यदि आप अपना सिम को Port कराते हैं तो हमें अपना सिम का content number एक सिम से दूसरे में copy करना पड़ता है क्योंकि sim port करने पर contact no. उसी सिम रह जाता है जो सिम हमारा बंद हो जाता हैं । Contact number copy करने का कई कारण हो सकता है जैसे कि सिम खराब हो जाना , सिम काम ना करना , सिम content save न होना , उस सिम यूज़ ना करना चाहे जो problem हो लेकिन Phone ke number sim mein kaise karen ये सभी को आना चाहिए क्योंकि Phone number copy to SIM card करना कभी न कभी आपको जरूरत पड़ ही जाता हैं । 

Read also 

दोस्तों आज में Phone ke number sim me kaise Copy kare , content number memory me save kaise kare , contact number G-mail kaise save kare , Import SIM contacts meaning in hindi सब कुछ इसी पोस्ट में मिलने वाला हैं । 

Ek sim se dusre sim Me Number Copy Kaise Kare

Contact number copy करके दूसरे सिम में कॉपी करना बहुत आसान है बस आपको मेरे दिए गए step को फॉलो करना हैं । 

  1. सबसे पहले अपना फोन के contact number list में जाएं । 

  2. अब आप 3 डॉट पर क्लिक करें। 

  3. अब आपको manage contents पर जाएं । 

  4. अब यहां आपको ऑप्शन दिया जाता हैं । import or export contact  ओर move contact अगर आप सभी contact को मूव करना चाहते है तो move पर क्लिक करे । copy करने के लिए import पर जाएं ।
  5. अब आपके सामने phone , Sim 1 , sim 2 ओर जितने भी gmail account होगा सब नजर आएगा । 

  6. अब यहाँ पर आप sim 1 से sim 2 में content move करना चाहते है तो आप सिम एक पर क्लिक करे और यदि आप सिम2 से सिम 1 में करना चाहते तो सिम 2 पर क्लिक करें । में one से two में करना चाहते हैं तो में sim  1 पर क्लिक करेंगे 

  7. अब आपके उस सिम में जितने भी contact no. है आपको सब दिखाई देगा आप चाहे तो एक साथ select करे या एक एक कर उसके बाद Done पर क्लिक करें 

  8. अब मेरे सामने sim 1 का ऑप्शन hide हो चुका इसका मतलब contact no. Copy हो गया  आपको बस sim 2 या फिर किसी दूसरे में copy करना चाहते जैसे कि phone , Email id में तो आप उसपर क्लिक करें । ओर फिर move पर आपका content no . मूव होना सुरु हो जाएगा । 

  9. ओर यदि आप copy करना चाहते है तो import or export contact पर करके कॉपी कर सकते हैं । 

Contact number copy SD card 

यदि  अपना contact number , SD card या internal memory में save करके रखना चाहते है तो ये भी काम आप कर सकते है । इसके लिए आपको वही स्टेप को फॉलो करना है जो आपने ऊपर में किया था । 

  • import or export contact पर क्लिक करें । 

  • उसके बाद Export contact के ठीक नीचे पर Export क्लिक करें । 

  • अब आपके सामने Phone memory , SD card , Sim 1 , Sim 2 आ जायेगा आपको Sd कार्ड पर क्लिक करें ओर फिर export पर क्लिक करें आपका contact sd card में चला जायेगा। 


दोस्तो इस प्रकार आप ak sim se dusre sim me contact number copy कर सकतें है तो देखा friend कितना आसान है सीम 1 से सिम सिम 2 contact copy करने का process उम्मीद करता हूँ Ek sim se dusre sim Me Number Copy Kaise Kare के बारे में आप जान गया होगा यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें   ।

No comments:
Write comment