Friday, June 3, 2022

Delete photo wapas kaise Laye App | delete photo recovery कैसे करें

By:   Last Updated: in: , ,

Delete photo wapas kaise laye app , Deleted Photos(image) को Recover कैसे करें? 

दोस्तों , आज कर कोई लोग आपने फोन में personal photo video Save करके जरुर रखते है लेकिन कई बार गलती से या mobile format करने पर हमारा important data delete हो जाते है । उसके बाद हमारे मन में ये सवाल आने लगता है delete photo recover kaise kiya jata hai या फिर delete photo recover karne wala app हमे मिल जाएं जिससे delete हुआ डाटा हमे मिल सके । सो आज की इस पोस्ट में how to recover permanently deleted photos from gallery इसी के बारे में आपको बताने वाला हुं ।


Delete photo recover kaise kare

Delete photo and Video को recover करने के लिए आपको एक application की ज़रूरत होगी जिसका नाम DiskDigger photo recovery यह एप्प्स आपको Google pay store पर बहुत आसानी से मिल जाएगा । जो की करीब 100M + से अधिक बार इस को लोगो द्वारा download किया गया है तो आप सोच सकते है यह ऐप कितना अच्छा हैं । 

तो आइए अब जानते है DiskDigger app की मदद delete photo wapas kaise Laye. 

delete photo recover karne wala app

Step : 1 सबसे पहले जिस mobile से photo video delete हुआ है उस फोन में DiskDigger install करे । 

Step : 2 अब आपको start basic photo search पर क्लिक करें उसके बाद Go To setting पर जाएं ।


Step :3 उसके बाद DiskDigger की setting को ON कर दे । और आप back चले जाएं इतना करते ही आपके फोन को scan करना सुरु कर देगा । 


(Note ) delete photo /video recovery होने में कुछ समय का वक्त लग सकता है आपको कुछ नहीं करना है कुछ देर बाद अपका delete photo video recovery हो जाएगा बस आपको recovery पर क्लीक करना है उसके बाद आपके फोन में delete photo save हो जाएगा । 


बिना किसी एप्प के डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

दोस्तों आज के सभी smartphone में photo , video recovery करने का ऑप्शन दिया होता हैं जिसकी मदद से बिना किसी एप्प के डिलीट फोटो / वीडियो वापस ला सकते है । तो आइए जानते हैं गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं? बिना किस ऐप को मदद से । 

स्टेप : 1 सबसे पहले अपना फोन के Gallery में जाएं । 

स्टेप : 2 अब आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है ध्यान रहे हर एक फोन का setting अलग रहता है 


स्टेप :3 अब आपको Recycle bin के ऑप्शन पर click करे ।


स्टेप : 4 अब आपके फोन के जीतने भी डाटा डिलीट हुआ है आपके सामने आ जाएगा इसमें से जो फोटो वीडियो backup लेना है उस थोड़े दर तक टाइप करके रखना है यानिकि दावा कर रखना है और फीर Restore पर क्लीक करना है । 


इतना करते ही आपके delete photo, video आपके फोन में वापस आ जायेगा । तो आप इस तरह से आपने फोन की डाटा को recovery कर सकते है । 

2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?

फ्रेंड अगर आपका डाटा delete हुआ 2 साल या इससे अधिक हो गया है और आप उसे recover करना चाहते है तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे में आपको इस application की नाम बता देता हूं । इसका नाम है delete video recovery जो आपको Play Store में मिल जाएगा । या फिर नीचे दिए गए लिंक पर type करके इस ऐप को install कर सकते है । 

delete video recovery App download 

दोस्तो ये थी कुछ तरीके जिसकी मदद से delete photo , video recovery कर सकते हैं mobile phone me Delete image (photo) Recovery Kaise Kare? ये जानकारी आपको कैसी लगी मुझे comment में बताएं । 


Tag : Delete Photo Ko Recover kaise kare , Delete Photo Wapas Kaise laye, Deleted Photo Recover , how to recover deleted files from android phone , how to recover deleted photos , Image recovery App , गलती से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये , गैलरी में फोटो कैसे लाएं , फोटो बैकअप कैसे करें,

No comments:
Write comment