Thursday, November 18, 2021

मोबाइल में Apps कैसे छुपाए How to Hide Apps in Mobile

By:   Last Updated: in: ,

मोबाइल में Apps कैसे छुपाए How to Hide Apps in Mobile : क्या आप भी किसी भी एंड्रॉयड फोन में अपनी Appilaction को Hide करना चाहते हैं ? अगर आपको भी जानना है की अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को कैसे छुपाए, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हमने डिटेल जानकारी दी है कि कैसे आप अपने किसी भी एप्लीकेशन को मोबाइल में हाइड कर सकते है।

App Hide Kaise Kare – Android में किसी भी ऐप को Hide करें

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने कुछ पर्सनल चीजों को या पर्सनल Apps को छुपा सके ताकि वह आप किसी से शेयर न कर सके तो इसका एक अच्छा उपाय यह है कि आपके फोन में एक ऑप्शन होता है Hide Apps का इसके माध्यम से आप अपने फोन में कोई भी Application जैसे के WhatsApp, FaceBook ,Gallery या Instagram  उन सब को आप Hide कर सकते हैं | नहीं तो आप अपने मोबाइल के Play store में जाकर वहां पर बहुत सी Application होती है इसमें आप अपनी Apps Store में कर सके वह डाउनलोड कर सकते हैं जैसे Apex Launcher , Microsoft Launcher आदि | 

आप अपने फोन में कोई भी एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं तो इस बारे में जरूर पढ़ें | अगर आप अपने फोन में कोई भी Apps को Hide करना चाहते हैं तो आप परेशान ना हो इसका एक अच्छा उपाय है|

मोबाइल में Apps कैसे छुपाए How to Hide Apps in Mobile

Android  फोन का हर ब्रांड आपको App Hide करने का विकल्प नहीं देता है, और जो देते है, उनके लिए हर एक के लिए एक अलग प्रक्रिया होती है। अगर आप अपने मोबाइल में Apps को छुपाकर रखना चाहते है तो यह काम आसानी से किया जा सकता है पर एप्स को Hide करने के बाद हम जो ऐप हाईड करेंगे, वह किसी और को दिखाई नहीं देगा।
अगर आपको अपने Phone में Hide Application करने हैं। तो इस मैथड को follow करे
  1. सबसे पहले आपको अपने Phone की Settings  में जाकर उसको ओपन करना है|  
  2. Phone की Settings में जाने के बाद आपको जो है अपने Phone के Privacy Option  में जाना होगा। 
  3. Privacy Option  में जाने के बाद आपको जो है App Lock  में जाना है उसके बाद आपको App Lock ओपन करना है ।

  4. यहां आपको एक Search का Option भी मिलता है। 
  5. जब आप फोन की Settings को Open करते हैं, आपको Privacy Option के अंदर या बाहर आपको मिल सकता है | 
  6. आप इसको अपने Phone  की Settings में जाएंगे ऊपर Search Option  में App Lock को Seach भी कर सकते हैं।
  7.  App Lock को जब आप को Open करेंगे उसके बाद आपको जो है वहां पर आपको Hide Apps प्राप्त होगा| 
आप चाहे तो Hide Apps में पासवर्ड सेट करके उसमें Lock भी लगा सकते है इससे अगर कोई आपके हाईड ऐप Feature को देख भी लेता है तो वह आपके हाईड ऐप तक पहुँच नहीं पाएंगे। 

पुराने Android Versions में Hide App ऑप्शन आता था पर अब के नए वर्जन में यह फीचर कुछ एक ही फोन में आता है जैसे- Samsung, OnePlus और Xiaomi आदि। यदि हम Custom Launcher का इस्तेमाल करे तो आपको यह Feature उसमें मिल जायेगा, जिससे आप किसी भी App को Hide कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि 

App Ko Hide Kaise Kare process step by step

  • अपने Phone के आपका जो भी Phone का Password है उसको आपको उसमें Enter/Type करना है| 
  • Enter/Type करने के बाद आप देख सकते हैं कि आपके Phone की Applications आप वापस चेक कर सकते हैं जैसे कि आप देख सकते हैं WhatsApp, FaceBook, Message, Dailer, Gallery आदि।
  • उसके बाद जब आप अपनी Applications को Select कर लेंगे तो आप जब नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आप देखेंगे नीचे एक ऑप्शन आ रहा होगा Lock Application  का आप जब उस पर क्लिक करेंगे | 
  • उसके बाद option Select होगा कि आप अपने Phone में यह Application Hide करना चाहते हैं | तो आप उसको यह का Option Select या  Hide करके आप उस को आगे बढ़ा सकते हैं। 

  • आपने जो एप्लीकेशन हाइड करिए उसमें वह पासवर्ड मांगेगा ताकि आपकी भी एप्लीकेशन है वह हाइट हो सके | 
  • पासवर्ड आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं,  पासवर्ड सेलेक्ट करने के बाद आपको वहां डन ऑप्शन मिलेगा।
  •  आप जैसे ही उसके बाद आगे बढ़ेंगे जो भी आपने एप्लीकेशन सिलेक्ट करी थी वह सब आपकी हाइड हो जाएंगे | 
  • एप्लीकेशन को हाइड करने के बाद आप अपने Phone के Main Menu  में जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपने जो Application Hide की थी वह सारी Apps आपकी Hide हो चुकी है | 
  • उसके बाद आपको अपनी Hide है जो आपने हाइड की थी | Application दोबारा ओपन करना है | तो आपको अपने Phone के Dailer में जाकर जो आपने Password Select किया था | उसको Enter/Type करना है। 
  • Enter/Type करने के बाद जो है Option खोलेगा इसमें आपके Hide Appliaction सारी आपको वहां पर शो हो जाएंगे | 
उसके बाद अगर आप अपनी Application को बाहर कर देंगे यानी कि आप उसको अगर हटा  देंगे तो आपकी Application  फिर से सारी Hide हो जाएंगे क्योंकि आपने Select की थी | वह आपके Phone की Screen पर नहीं दिखेंगे | 

इससे अगर आपका कोई भी Phone चेक करता है तो आपकी जो Privacy Application  है | आपकी वह सिर्फ रहेगी और कोई वह चेक नहीं कर पाएगा ना देख पाएगा जब तक आपका जो Privacy का पासवर्ड उसे नहीं पता होगा जो भी अपने Application Hide  कर रखी है | 
नहीं तो आजकल इतनी सारी Appliaction आ गई है मार्केट में Play Store पर आप वहां पर जाकर Search भी कर सकते हैं Hide Appliaction टाइप करके या चेक करके आपके सामने बहुत सारी Application ओपन हो जाएंगी | जिसके माध्यम से आप उनका Feedback या उनके बारे में डिटेल्स में कमेंट में पढ़कर आप उसके बारे में चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं | 

अगर आपके Phone में Hide Application  का Option मौजूद नहीं है | लेकिन यह Application  का Option ज्यादातर फोन में मौजूद होता है | 
ताकि आप अपने Phone में आपकी जो भी पर्सनल Photograph, Chats/Messages  या आप कुछ अपने पर्सनल चीजों को Hide करना चाहे सिर्फ आप ही देख सके और आपके अलावा कोई ना देख सके | 

Last word

आजकल ऐसी विकल्प या कहीं Technology आ गई है कि आपके फोन के अंदर जो चीज अपने Hide कर रखी है वह आपके सिवा कोई और ना देख सके जो कि यह एक अच्छा विकल्प है आज के दौर का |

उम्मीद करते हैं यहां दी गई जानकारी मोबाइल में ऐप कैसे छुपाए आपको बेहद पसंद आई होगी। अगर इससे जुड़ी आपके कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी जरूर मदद करेगी और अगर यह यहां दी गई जानकारी आपको पसंद आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह इंफॉर्मेशन पहुंच सके।

No comments:
Write comment