दोस्तों आप अक्सर ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहते है तो आज आपने बिल्कुल सही पोस्ट पर क्लिक है क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको how to make money online एक ऐसा मेथड बताने वाला हूँ । एक ऐसी application के बारे में जिसमें आप काम करके महीने के 50 हजार रुपये से 60 हजार तक कमा सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो चलिए सुरु करते है और जानते है online earning kaise kare
जी हां दोस्तों अपने बिल्कुल सही सुन रहे है महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकतें है । और साथी साथ आपको इस application में काम करना है और आपको इस app में अपनी एक टीम बिल्ड करना होता है । उसके बाद जो टीम जितना काम करेंगे उसका 10 % हिसा हमेशा आपको मिलता रहेगा ।
में खुद ही इस app में काफी समय से काम कर रहा हूँ । और जब मुझे लगा कि यह app बिल्कुल सही है तो ही इस application के बारे में आपके साथ शेयर कर रहा हूँ । तो चलिए जानते है Make Money Online Without Investment in Hindi
how to make money online in hindi
दोस्तों पहले पहले इस app का नाम बता देता हूँ इसका नाम है ONE CODE जो कि में पिछले पोस्ट में बताया था कि One Code क्या है ? अब में आपको One Code application se paise kaise kamaye के बारे में बताता हूँ ।
Step : 1 सबसे पहले अपने मोबाइल में One Code App को इंस्टॉल कर लेना है । नीचे दिए गए लिंक से
Step : 2 application Download होने के बाद इस app को ओपन कर लेना है उसके बाद इस app में आपको account बनाना है इसके लिए Sign UP पर क्लिक करेंगे ।
Step : 3 अब आपके अपना कुछ details देनी है जैसे कि full Name , mobile number , Email address , Refer code में (Prade55267) ये डालना है जो मेरा है उसके बाद sign UP पर क्लिक करेंगे ।
Step : 4 इतना करते ही आपके mobile number पर एक OTP आएगी जो आपको डायल कर confirm कर लेनी है ।
Step : 5 अब आपको login पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डाल कर Login हो जाना है ।
(Note ) जब आप फर्स्ट बार इस application में Login होते है तो आपको E-KYC करने को बोला जाएगा । इसके लिए हमने अगल से एक पोस्ट लिख चुका हूं । जिसमे हम One Code में E -KYC कैसे करे के बारे में पूरी process बता रखी हूँ ।
online earning kaise kare
अब में आपको बताता हूँ इस application में आपको क्या काम करना है basically इस app से आप दो तरीके से आप काम करके महीने का 50 से 60 हजार तक कि earning कर सकते हैं ।
पहला तरीका : खुद ही इस application में काम करना पड़ेगा ।
दूसरा तरीका : इस application में अगर आप टीम बनाते हो अपने Referl code से दूसरे लोगों से अगर इस app को इंस्टॉल कराते हो तो वो लोग अगर इस app में जितना कमाते है उसका 10% आपको डारेक्ट मिलता रहेगा ।
इसी प्रकार आप 10 लोगों को इस install कराए आ 20 लोगों को या फिर 1000 अगर आपके दोस्तों इस application में काम करता है तो उन सभी एक 10 % आपको हमेशा मिलता रहेगा ।
One Code से पैसे कैसे कमाए ?
One code से पैसा कमाने के लिए Category पर क्लिक करेंगे तो यहां आपको सामने बहुत सारे services आ जाती है जिसे आप काम कर सकते है । इस app से आप mobile recharge कर सकते है bill payment , bijali recharge , इत्यादि सभी काम एक ही अप्प से कर सकते है ।
अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप One Code app से ले सकते है अगर आप किसी का Demat account ओपन करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते हैं । सभी काम करने के बदले आपको कितने पैसे दिए जाएंगे वो आप services के ठीक नीचे देख सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते है जिसमे सुरु से अंत तक बताया गया है कि कैसे काम करना है और साथी लोगो को कैसे जोड़ना हैं ।
इस application की खास बात यह कि आप दूसरे का bank account open कर सकतें है उसके बदले आपको 500 Rs दिया जाएगा in सभी सर्विसेज में काम करने का आपको पैसा दिया जाएगा ।
दोस्तों आज हमने One Code application के बारे में सीखा की how to make money online in hindi | online earning kaise kare अगर आपको इसी प्रकार की ओर भी earning application चाहिए तो हमे comment में बता सकते है हम आपके लिए ओर भी ऐसे कमाने वाले app लेकर आते रहेंगे । धन्यवाद ...
No comments:
Write comment