Friday, February 9, 2024

अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने ( Jio, Airtel , VI, BSNL )

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों अगर आपको अपना Mobile नहीं पता है और आप जानना चाहते हैं कि अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने तो आप इस आर्टिकल के साथ बने रहें आज में ( Jio , Airtel , VI ओर BSNL सिम नंबर कैसे पता करें के बारे में सब कुछ बताने वाला हूं । 


आज हर कोई एक से ज्यादा सिम चलाते हैं और लेकिन हर एक सिम का नंबर मुंह मे याद रख पाना मुश्किल हो जाता है ऐसे आप इस आर्टिकल की मदद से सिर्फ 2 मिनट में किसी भी मोबाइल का  नंबर जान सकते हैं । 

Apna Mobile Number Kaise Check Kare

इस आर्टिकल को देखने के बाद आप किसी भी सिम का नंम्बर आसानी से जान सकते है बस आपको एक USSD code की जरूरत होगी और हां सभी सिम का USSD अलग - अलग होता है इस बात को ध्यान में रख कर अपना मोबाइल नंबर को चेक करें । 

 Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

Jio का मोबाइल नंबर चेक करने के लिए 2 तरीका है एक अप्प की मदद से ओर दूसरा USSD कोड की मदद में आपको code की मदद से बताने जा रहा हूं क्योंकि ये सबसे आसान और सरल तरीका है । Mobile Number Kaise Nikale Jio Ka


  1. सबसे पहले आपने फोन के नंबर डायलर में जाएं मतलब जहा से आप नम्बर डायल कर कॉल करते है  ।
  2. अब आपको *1# या फिर *580# डायल करना है उसके बाद आपके फोन के screen पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई दे देगा ।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

अगर आप एयरटेल सिम यूजर है तो आपको नीचे दिए गए इस USSD की मदद से आसानी से अपना एयरटेल का सिम नंबर जान सकते हैं । 

  • *140*175#
  • *282#
  • *121*9#
  • *1#
  • *141*123#
  • *140*1600#

अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने bsnl

Bsnl का नंबर पता करने का दो सबसे आसान तरीका है एक आपने फोन से किसी दूसरे के पास कॉल करके हालांकि इसके लिए आपके सिम में balance होना जरूरी हैं लेकिन दूसरा तरीका से आप free में BSNL का सिम नंबर पता कर सकते हैं । बस आपको नीचे दिए गए USSd को आपने फोन में डायल करना हैं और हां याद रहे ये जो में नीचे कोड दिया है एक एक राज्य का अलग - अलग होता है इसलिए आप सभी कोड को एक - एक बार जरूर डायल करके देखे । 

  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

अगर फिर भी इस कोड की मदद से आपका नंबर पता नहीं हो पा रहा है तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं । 101% सिम  का मोबाइल नंबर पता करे 

vi ka number kaise nikale

दोस्तों अगर आप VI यानिकि Vodafone , Idea का सिम यूजर है तो आप इस कोड की मदद से अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं । 

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

Customer Care Se Mobile Number Kaise Nikale 

USSD के अलावा और भी तरीका है जिसकी मदद से आप mobile number पता लगा सकते है इसके लिए आपको उस customer care पर कॉल करने है मेरा मतलब अगर आप jio का सिम यूज़ करते है तो आप 198 पर कॉल करके पूछ सकतें हैं । इसी प्रकार आप airtel , VI , BSNL की अधिकारी से बात करके अपना नंबर पूछ सकते हैं । में आपको सभी सिम customer care का नंबर नीचे दे देता हूँ ताकि आप कॉल करके पूछ सकते है लेकिन में आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप ऊपर दिए गए USSD की मदद से अपना नंबर चेक करें इससे आपको बहुत आसान होगा । 

Conclusion:

दोस्तों ये था khud ka number पता करने के सबसे आसान तरीका उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको अच्छा जरूर लगा होगा । अगर आपको सिम कार्ड के related ओर भी जानकारी चाहिए तो आप हमसे पूछ सकते है में आपकी हर एक सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करुंग । आज के लिए बस इतना है फिर मिलेंगे नई पोस्ट में तब तक लिए जय हिंद जय भारत । 

2 comments:
Write comment