Friday, February 9, 2024

New Sim Card कैसे चालू करे | How to Activate New Sim Card

By:   Last Updated: in: ,

 How to Activate New Sim Card - new sim card kaise chalu kare 

दोस्तों अगर आपने new sim card लिया है ओर new sim चालू नहीं कर पा रहे या new सिम लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके helpful साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस Article में जानने वाले है online New sim Card kaise खरीदें ओर लिया हुआ new sim card kaise chalu kare के बारे में पूरी जानकारी 

New sim card chalu kaise kare

Friend जैसा कि हम सभी जानते ही है आज के समय मे कोरोना महामारी, चल रहा हैं इसी को देखते हुए हम घर से बहार नही निकलते है और हमे जी भी कम करना होता है सब online के जरिए करते है । जैसे कि shopping , study , etc यहां तक कि आप online Sim card खरीद कर online sim Activate भी कर सकते है । पिछले पोस्ट में मेने बताया online Sim card कैसे खरीदे आज में आपको new sim chalu kaise kare सो बताने वाला हूँ ।

दूध पीने से क्या होता है और इसके फायेदे 

How to Activate New Sim Card - new sim card kaise chalu kare

अगर आप किसी भी companies का new sim Buy करते है तो आपको sim chalu करने का process भी पता होना जरूरी है नहीं तो आपका खरीदा हुआ सिम कार्ड बेकार में चला  जाएगा । इसलिए जितना जल्दी हो सके new Sim card Activate कर ले । 


New Airtel sim kaise chalu kare

  1. सबसे पहले एक बार मोबाइल बंद करें और दोबारा  sim डाल चालू करें । 
  2. अब आपको network आने तक इंतजार करना है । 
  3. नेटवर्क आने का बाद 59059 पर कॉल करना हैं ।
  4. अब अपना language select करना है ।
  5. अब आपको OTP एंटर करने को बोला जाएगा । जो आपके दूसरे नंबर पर भेजा जाएगा जब आप नई सिम कार्ड लेते है तो आपसे किसी दोस्त या  family एक नंबर मंगा जाता है उसी मोबाइल पर  ओटीपी भेजा जाएगा  । 
  6. ओटीपी बताने के बाद आपका सिम कुछ ही मिनट में चालू कर देगा । ओर सभी सेवा काम करना सुरु कर देगा जैसे कि , calling , Sms , internet access , वगैरा-वगैरा 

New jio सिम चालू कैसे करें 

  1.  अगर आपने पहले से लिया हुआ सिम आपने smartphone में लगा कर रखा है और नेटवर्क नही आ रहा है तो आप एक मोबाइल बंद चालू कर लें । 
  2. जब आपके मोबाइल पर network आ जाये तो आपको 1977 पर कॉल करने है । 
  3. अब आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है । 
  4. अब आपसे एक OTP Entre करने को बोला जाएगा । 
  5. Otp आपके उस नंम्बर पर आया होगा  जब आप सिम लेते समय दिया होगा ये 5 अंको का otp होगा ।
  6. ओटीपी डालने के बाद Confirm करने को बोला जाएगा । 1 press करते ही आपका सिम Activate हो जाएगा । 

New VI sim card चालू कैसे करें 

  1. सिम में नेटवर्क आने के बाद 59059 पर कॉल करें । (अगर आपके सिम नेटवर्क नही आ रहा तो आप एक बार मोबाइल से सिम निकाल कर दोबारा लागये आपका सिम में नेटवर्क आ जायेगा । )
  2. अब आपनी भाषा चुन्हे । 
  3. अब आपको OTP डालने को कहा जायेगा जो आपके दूसरा नंबर पर आया होगा जो आपने सिम खरीदते समय दिया होगा । 
  4. Otp दर्ज करते ही आपका सिम 10 से 15 मिनट में Activate कर दिया जाएगा । 

New Bsnl sim Card चालू कैसे करे ।

  1. सिम पर नेटवर्क आने के बाद 1507 पर कॉल करे ।
  2. अब आपसे आपका नाम पूछा जाएगा जो आपको बताना है ।
  3. अब आपसे आपके पूरी Address पूछा जाएगा जो आपको सही बताना है ।
  4. Address or naam मैच होने के बाद 4 से 5 घण्टे के अंदर सिम चालू हो जाएगा । 
  5. कभी- कभी सिचुएशन में आपसे OTP भी दर्ज करने को बोला जाएगा । ओटीपी आपके उस नम्बर पर आया होगा जब आप सिम लेते समय जिस mobile number दिया होगा । 

Ye bhi Article Padhe 

इस तरह से आप Airtel , Jio , VI , bsnl Sim card को Activate कर सकतें है आशा करता हूं आज ये पोस्ट आपको पंसद आया होगा कि 

How to Activate New Sim Card - new sim card kaise chalu kare के बारे में इसी तरह का पोस्ट रोजाना पढ़ने के लिए हमारा simcardtips को subscribe करें ताकि में जब अपने साइट पर post publish करू तो आपको notification मिलता रहे ।

Tag : New sim card chalu kaise kare , new airtel sim card chalu kaise kare , new jio sim card chalu kaise kare , new bsnl sim card chalu kaise kare 

No comments:
Write comment