Sunday, July 11, 2021

Mobile recharge कैसे करें | mobile recharge करने का तरीका

By:   Last Updated: in: ,

Mobile Recharge kaise kare ? Mobile Recharge karne ka tarika ? अब ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसान हो गया हैं ।

Mobile recharge kaise kare

आज के समय मे 98% mobile recharge internet की मदद किया जा रहा है । अगर आपके पास बैंक में खाता है और आप चाहते है घर बैठे आपने मोबाइल का recharge कैसे करें तो आप इस पोस्ट को पूरा देखें । 

पहले जमाने की अगर बात करें तो mobile recharge करने के लिए नजदीक दुकान पर जा कर recharge करते थे । और जब उसके पास Recharge नहीं होता था तब कूपन लेना पड़ता था । तब जाकर आपनी मोबाइल रिचार्ज कर पाते थे लेकिन अब ऐसा नही राह गया है अगर आपके bank में खाता नहीं तो भी आप अपने दोस्त की मदद से mobile recharge कर सकतें है । 

लेकिन अगर आपके पास बैंक खाता है तो आप बहुत आसानी से online  Mobile recharge कर सकते है ओर मोबाइल रिचार्ज के साथ - साथ DTH recharge , TV recharge , Bill payment , Money transfer भी कर सकतें है । 

Online mobile recharge karna hai इसके लिए क्या होना चाहिए । 

Mobile recharge करने के लिए ज्यादा कुछ नही चाहिए बस आपके पास 3 चीज होना जरूरी है जो आप नीचे देख सकते है ।

  • Online recharge करने की App या वेबसाइट होना चाहिए । जैसे - paytm , Google pe , phone pe , amazon , flipkart
  • Atm card 
  • Mobile में internet connection 
  • अगर आपके ये तीन चीज है तो आप तो online mobile recharge कर सकते है । 

Online mobile recharge करने का फायदा ।

  • सबसे पहले आपका समय बचेगा । आपको कही जाने की जरूरत नहीं होगा । आप जब चाहे रात दिन कभी भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है । 
  • आप किसी भी सिम airtel , Vi , Jio all सिम कार्ड में recharge कर सकते हैं । 
  • अगर में तीसरी फायदे की बात करूं तो ये सबसे ज्यादा फायदेमंद है online recharge करने पर आपको Rewards दिया जाता है । 
  • Recharge offer भी मिलेगा आपके सिम में जितना का offer है आप सब देख सकतें है और उसकी हिसाब से mobile recharge कर सकतें है ।
  • अगर online mobile recharge करने की नुकसान की बात करें । तो इसमे आपको कोई नुकसान नहीं है फायदे ही फायदे है । तो चाहिए अब जानते है online mobile recharge kaise kare 


Mobile recharge कैसे करें ? Mobile recharge करने का तरीका 

Online mobile recharge करने का 2 तरीका है , एक वेबसाइट ओर दूसरा App की मदद से आप मे आपको paytm App se mobile recharge कैसे करें के बारे में बताता हूं । 

Step : 1 सबसे पहले आपने फोन में Paytm App install करें । 

                 Paytm App install link 

Step : 2 अब आपको create An account पर क्लीक करना है ।

Mobile recharge kaise kare

Step : 3 mobile number enter करे और proceed securely की button पर क्लीक करें ।

Mobile recharge kaise kare

Step : 4 अब आपके नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा enter करें और फिर proceed securely पर क्लीक करें ।

Mobile recharge kaise kare

Step : 5 अब आपके सामने Link bank account ऑप्शन आएगा ,  आपको I will link bank account later पर क्लीक करना है ।

Mobile recharge kaise kare

Step : 6 आपको complete your Minimum  KYC and activate wallet  करने को बोला जाएगा । आपको skip करना है । 

Step : 7 Skip करते ही आप Paytm की home page पर पहुच जाएगा । आपको Recharge & pay bills पर क्लीक करना है ।

Mobile recharge kaise kare

Step : 8 अब आपको mobile पर क्लीक करें ।

Mobile recharge kaise kare

Step 9 अब आपको mobile number enter करना है जिसमे आप recharge करना चाहते है और फिर sim select करना सिम कोन से companies का है ।

Step : 10 अब आपको Amount डालना है कितना का recharge करना चाहते है । ओर proceed to pay पर क्लीक करना है । 

Mobile recharge kaise kare

Step : 11 अब आपको payment करने का ऑप्शन आएगा आप 4 तरीके से कर सकते है । debit card , credit card , net banking , UPI में आपको डेबिट कार्ड से recharge करने का तरीका बता रहा हूं । अगर आपके पास दूसरा कार्ड है तो आप उसे select कर सकते हैं । 

Mobile recharge kaise kare

  1. Enter your card detail : इस box में आपको अपने debit  card के ऊपर के 16 अंकों के number enter करना है। 
  2. Expiry / Vialidate date : यहा आपको अपने debit  card की expiry date enter करना है जो कि आपके ATM के 16 अंको के ठीक नीचे दिया हुआ है  । 
  3. cvv : यहा आपको अपने ATM card के पीछे 3 अंको का जो cvv number होता है वो enter करना है।
  4. Complete होने के बाद pay secular पर क्लीक करना है । 

Step : 12 अब आपके उस मोबाइल पर OTP आएगा जिस बैंक का आपने detail डाली उसको enter करना है । ओर  submit button क्लीक करना है । 

Mobile recharge kaise kare

ओटीपी डालने के बाद आपका मोबाइल रिचार्ज successfully recharge हो जाएगा और आपके बैंक से उतना पैसा कट हो जाएगा

Final Words

तो देखा आपने कितना आसान है online mobile recharge karne ka tarika , इस प्रकार आप कभी भी आपने फोन का recharge कर सकते है ओर आप चाहे तो अन्य number का भी mobile recharge कर सकते है । बस आपको इसी स्टेप का follow करना है । 

Mobile recharge kaise kare : इस पोस्ट में आपने जाना उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको खूब पसंद आया होगा तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करें ।

No comments:
Write comment